बिहार बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट किसी भी समय हो सकता है जारी
बड़ी खबर Bihar Board का रिजल्ट: दोस्तों अगर आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के छात्र है! और इस समय BESB बिहार board 12th 2023 का रिजल्ट किसी भी हो सकता है! इस आर्टिकल में हम आपको बता दें! कि आपका रिजल्ट कब जारी होगा! जिसका आप सभी छात्रों को बहुत ज्यादा बेसब्री से इंतजार हो रहा है तो यह इंतजार अब हो गया है ख़त्म!
जैसा कि आपको पता है कि आप सभी कि परिक्षाए 1 से 11 फरवरी के बीच आयोजित कि गयी थी! इसमें लगभग 90% छात्रों ने अपनी परिक्षाए दी थी तो अब उन सभी को इसका बहुत ही ज्यादा इंतजार है! कि कब तक आयेगा उनका रिजल्ट!
बिहार बोर्ड 12th का रिजल्ट कब तक आयेगा
तो अगर आप भी इस साल परीक्षा दी है तो इस परिणाम का इंतजार ख़त्म हो गया है! क्युकी सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है! कि इसकी ऑफिसियल website पर किसी भी समय परिणाम आ सकते है! तो आपको अपने परिणाम चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा!
बिहार बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखें
तो आइये जानते है कि किस प्रकार बिहार board का रिजल्ट आप सभी लोग चेक कर पायेगे! इसे आप बड़ी ही आसानी से देख सकेगे!
यह भी पढ़ें: खुशखबरी Narega का पैसा आना हुआ शुरू: जल्द ही देखें सभी लोग इसकी लिस्ट
- बिहार board बारहवी रिजल्ट चेक करने के लिए आपको इसकी website पर जाना होगा!
- अब आपको इस link को open करना होगा!
- इसके बाद इसका होम पेज open होकर आ जायेगा!
- अब आपको यहाँ पर अपना रोल नंबर fill करना होगा!
- अब आपको अपनी कक्षा भी fill करनी होगी!
- अब आपको कैप्चा code fill करना होगा!
- यहाँ पर सभी जानकारी दर्ज करने के बाद click कर देंगे!
- अब आपका रिजल्ट open होकर आ जायेगा!
अब यहाँ पर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेगे! जिसकी प्रिंटआउट भी निकाल सकते है! इसमें आपको रोल नंबर सब्जेक्ट पिता का नाम और प्राप्तांक यह सभी आपको पता चल जाएगी! तो दोस्तों हम आशा करते है कि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आपको कुछ इनफार्मेशन आवस्य मिली होगी आपको पता होगा!