जमीन से जुड़े विवादों के लिए यहां करे शिकायत तुरंत होगा सामाधान

0
9878
jmeen se jude vivaad ke liye complain

जमीन से जुड़े विवादों के लिए यहां करे शिकायत तुरंत होगा सामाधान

जमीन से जुड़े विवादों के लिए यहां करे शिकायत तुरंत होगा सामाधान: दोस्तों जैसा की आप सभी ने संपत्ति को ले कर विवाद होते देखा होगा! तो दोस्तों आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की यदि आपकी संपत्ति का हिस्सेदार संपत्ति बेच रहा है! तो आप कहा शिकायत दर्ज कर सकते हैं! दोस्तों जब एक ही जमीन के कई हिस्सेदार होते हैं तो इस स्थिति में ज्यादा विवाद उत्पन्न होते हैं! कई बार लोगों को इस स्थिति का भी सामना करना पड़ता है! की ज्यादा पावरफुल हिस्सेदार दुसरे की जमीन को भी बेचने का प्रयास करता है!

यह उस प्रकार के व्यक्ति होते हैं जो थोड़ा पावरफुल होते हैं, और थोड़ा दबंग्ग टाइप के व्यक्ति होते हैं! उन को इस बात का घमंड होता है की उन्होंने एक बार रेजिस्ट्री करवा ली है! अब उन का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है! यदि आप कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहें हैं! तो आप को ऐसी जगह कम्प्लेन करना चाहिए! जहां आप की तुरंत सुनवाई हो! और उस पर तुरंत कार्यवाही भी हो! ताकि कोई भी हिस्सेदार उस जगह को बेच न पाए!

यहां करें शिकायत 

दोस्तों ऐसे में यदि आप पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस आप की ज्यादा मदद नहीं कर पाती हैं! इस स्थिति में आप को क्या करना चाहिए यह जानना आप के लिए बेहद जरूरी है! तो दोस्तों आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से इस सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!

बता दें की इस स्थिति में लोग सब-रजिस्ट्रार के पास कम्प्लेन करते हैं! और उन को लगता हैकी यहां आवेदन करने से उन के मामले पर सुनवाई होगी! लेकिन आप को बता दें की ऐसा बिलकुल भी नहीं है! दोस्तों बता दें की सब-रजिस्ट्रार का काम इन विवादों को सुलझाना नहीं है! वह सरकार के लिए रेवेन्यू जेनरेट करने वाला अधिकारी है! इस का काम बस डीड को रजिस्टर करना है!

जो लोग सब-रजिस्ट्रार के पास नहीं जाते हैं! वह पुलिस थाने के चक्कर लगाते रहते हैं! यहां पर पुलिस आप की मदद करने का पूरा प्रयास तो करती है! लेकिन यहां पर भी आप कम्प्लेन कर के आप हिस्सेदार को आप के हिस्से की जमीन बेचने से रोक नहीं सकते हैं! क्योंकि पुलिस को इस सम्बन्ध में कोई अधिकार नहीं दिए गए हैं!

यह भी पढ़ें: PM Kisan Pension Yojana Online Apply 2022

what to do in this situation

दोस्तों आप को बता दें की इस स्थिति में आपकी शिकायत दर्ज करने का सही तरीका है, Civil Court के सामने अर्जी लगाना! Civil Court में सही प्रकार से बटवारा करने के आवेदन के साथ एक Civil Case दर्ज करवा सकते हैं! यदि आप को लग रहा है की हिस्सेदार प्रॉपर्टी जल्दी बेच देगा! तो आप स्टे के लिए एक एप्लीकेशन लगा सकते हैं!

जिस से जमीन पर स्टे लग जायेगा! आप को बता दें की स्टे एप्लीकेशन पर जल्द ही सुनवाई होती है! जबकि बटवारे वाले आवेदन में वक्त लग सकता है! इस के बाद कोर्ट आप के आवेदन पर सुनवाई करेगा! यहां पर दोनों पक्षों को बुलाया जायेगा! जिस में  सब-रजिस्ट्रार को भी पक्षकार बनाया जाता है! दोनों पक्षों के मामलों को सुनने के बाद यदि कोर्ट को लगता है की बटवारे वाले केस पर फैसला आने तक स्टे लगाया जा सकता है! तो जज के द्वारा स्टे लगा दिया जायेगा!