Tuesday, March 21, 2023
HomeCSC VLE NEWSगेंदे की खेती करे कमायें कम लागत में लाखों का मुनाफा

गेंदे की खेती करे कमायें कम लागत में लाखों का मुनाफा

गेंदे की खेती करे कमायें कम लागत में लाखों का मुनाफा

गेंदे की खेती करे कमायें कम लागत में लाखों का मुनाफा: दोस्तों गेंदे के फूल की खेती कर के आप लाखों रूपये का मुनाफा कमा सकते हैं! बता दें की इस फूल की खेती की सब से ख़ास बात यह है! की यह 45 से 60 दिनिं के अन्दर गेंदे की फसल तैयार हो जाती है! इस पौधे को 12 मासीय पौधा भी कहा जाता है! किसान इस फसल को साल में तीन बार कर सकते है! गेंदे का इस्तेमाल शुभ त्योहारों और विवाह जैसे अवसरों पर ज्यादा से ज्यादा किया जाता है!

Cultivation of Marigold

दोस्तों आप को बता दें की देश में गेंदे के फूलों की खेती! पिछले कुछ सालों से काफी ज्यादा पसंद की जा रही है! फूलों की खेती कम वक्त में काफी मुनाफा दे रही है! इस खेती में आप 20 हजार रूपये लगा कर के आसानी से लाखों रूपये कमा सकते हैं!

Millions of profit in low cost

एक एकड़ में गेंदे की खेती करने में सिंचाई, गुने के साथ 15 से 20 हजार की लागत में 2 से चार लाख रूपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं! यह फसल लघु और सीमान्त किसानों के लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है!

यह भी पढ़ें: Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2022

This crop gets ready in 45 to 60 days

दोस्तों बता दें की गेंदे की पत्तियों में औषधीय गुण समाहित होते हैं!इस वजह से इस फसल को पशुवों के द्वारा नुक्सान भी नहीं किया जाता है! और इस पौधे पर लाल मकड़ी के अलावा कोई अन्य कीट नहीं लगते हैं!इस खेती को करने की सब से ख़ास बात यह है की 45 से 60 दिनों के भीतर यह फसल तैयार हो जाती!

easily available market

गेंदे के फूल का बाजार काफी आसानी से मिल जाता है! साड़ियों के सीजन में गेंदे के फूलों की काफी मांग होती है!और त्योहारों में भी गेंदे के फूलों की काफी मांग होती है!

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link