Table of Contents
नरेगा कि payement लिस्ट कैसे चेक करें
खुशखबरी Narega का पैसा आना: ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार को मनरेगा के रूप में जाना जाता है! ( Ministry of Rural Development, Government of India ) को नरेगा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगो को महात्मा गाँधी जॉब कार्ड प्रदान करने के लिए कहा है! इसके अंतर्गत मजदूरो को 100 दिन का काम करने के लिए दिया जाता! तो आइये दोस्तों हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे जिसे आपको अंत तक पढना होगा!
Job Card Account का Payment Online कैसे Check करेंगे
जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करे 2023: यहाँ हम आपको मनरेगा का payment कैसे चेक होगा! यह सब बताएगे मनरेगा में जो भी लोग काम करते है! तो job card account check online करने की सुविधा उपलब्ध है! इससे कार्ड में सभी का पैसा online ही उन्ही के खाते में सीधे भेजा जायेगा! जिससे उनको कोई भी समस्या नहीं होगी! और साथ ही खाते में कितना पैसा जमा किया गया है! या सभी जानकारिय आपको यहाँ से पता चल जाएगी! नरेगा जॉब कार्ड कि ऑफिसियल website https://nrega.nic.in/netnrega/sthome.aspx यह है! आप यहाँ से अपनी सभी इनफार्मेशन देख सकते है!
Narega का मुख्य Purpose क्या है
इस कार्ड के माध्यम से गरीब नागरिकों को रोजगार दिया जायेगा! जिससे उनकी जीविका कमाने का साधन बन जायेगा! इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण नागरिक 100 दिन रोजगार गारंटी दी जाती है! जिसको हम अभी नीचे पॉइंट वाइज बताएगे!
यह भी पढ़ें: खुशखबरी Axis Bank New Update: ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा,FD के ब्याज दरों में किया बदलाव
विभाग का नाम क्या है ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
केटेगरी क्या है इसकी Job Card
इसके लाभार्थी कौन होंगे देश के सभी श्रमिक वर्ग
नरेगा का मुख्य उद्देश्य क्या है श्रमिक वर्ग को रोजगार प्रदान किया जायेगा
रोजगार गारंटी क्या है इसके अंतर्गत सभी को 100 दिन का लाभ मिलेगा
लिस्ट कैसे देखेंगे Online के माध्यम से
इसका वर्तमान वर्ष क्या है 2023
इसकी आधिकारिक website क्या है! https://nrega.nic.in/Nregahome/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx
Narega जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखेंगे
वे सभी इच्छुक व्यक्ति जो अपना नाम इसमें देखना चाहते है! और इसके लाभार्थी है! उन्हें इस जॉब कार्ड कि सूची को देखने कि पूरी प्रक्रिया अभी हम आपको इसके नीचे बताएगे!
- नरेगा जॉब कार्ड 2023 कि लिस्ट देखने के लिए सभी उम्मीदवार को इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने website के होम पेज पर जाना होगा! अब इसी पेज पर निचे दिए गए रिपोर्ट्स के link पर click करना होगा!
- अब आपको जॉब कार्ड के आप्शन पर click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों कि लिस्ट आ जाएगी!
- इस सूची में आपको अपने राज्य के नाम पर click करना होगा! जैसे कि आपका राज्य उत्तर प्रदेश है! तो आपको उसी आप्शन पर click करना होगा!
Narega payement List new update
- इसके बाद आपको अपने form में जो भी आपका year है! वह fill करना होगा इसके बाद जिले का नाम fill करना होगा!
- अब आपको यहाँ पर अपना ब्लाक fill करना होगा! और ग्राम पंचायत आदि सभी इनफार्मेशन fill करनी होगी!
- अब इसके बाद आपको proceed के आप्शन पर click करना होगा!
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इसकी लिस्ट open होकर आ जाएगी!
- अब आपको इस लिस्ट में अपना नाम देखना होगा!
- अगर आपका नाम है तो उस पर click करना होगा!
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका जॉब कार्ड आ जायेगा! जिसमे आप अपनी सभी सूचनाये देख सकते है!
- इस प्रकार आप अपनी जॉब कार्ड कि लिस्ट देख सकते है! और अपना payement देख सकते है!
तो दोस्तों हमने आपको इसकी पूरी जानकारी दी है! जिससे आशा करते है! कि आपको मेरे द्वारा दी गयी सभी लीगल इनफार्मेशन से सब कुछ समझ गए होंगे! और आप अपना पैसा online ऊपर दिए गए link से चेक कर सकते है! इसका हमने पूरा process ऊपर step by step बता दिया! और साथ ही इसका link भी दे दिया है! जिससे आपको चेक करने में आसानी होगी online जॉब कार्ड चेक करने कि पूरी सुविधाये दे दी गयी है! इसके साथ ही कुछ लोगो को इसकी सुविधा के बारें में नही जान पाते है! इसी लिए सभी step पढ़कर देख सकते है!