करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी PM किसान के लिए सिर्फ 1 रूपये में मिलेगा यह फायदा

0
804

करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी PM किसान के लिए सिर्फ 1 रूपये में मिलेगा यह फायदा

करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी PM किसान के लिए सिर्फ 1 रूपये में मिलेगा यह फायदा: दोस्तों जैसा की! आप सभी जानते हैं, सम्पूर्ण देश में State Government और Central Government की तरफ से तमाम सुविधाएं दी जाती हैं! काम करने वाली महिलाए और बस में सफ़र करने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है! साथ ही बच्चों के लिए भी नयी योजनायें लांच की है! और किसानों को 6 हजार रूपये की सहायता के साथ ही एक एक ख़ास! फसल बीमा योजना देने का भी एलान किया गया है! महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री Minister Devendra! Fadnavis ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार का पहला बजट पास किया गया है!

Farmers will get insurance for Re 1

दोस्तों बता दें की Fadnavis ने सदन में 16,222 करोड़ रूपये! की राजकोषीय घाटे के साथ टोटल 1,72,222 करोड़ रूपये का बजट पेश किया है! देश के  किसानों के लिए एक रूपये में फसल बीमा योजना की घोषणा करते हुए! मुख्यमंत्री जी ने कहा की इससे गवर्नमेंट पर 3,312 करोड़ रूपये का एक्स्ट्रा भार पड़ेगा

2% of the premium has to be paid

दोस्तो बता दें की पूर्ववर्ती फसल बीमा योजना में किसान भाइयों को पूर्ववर्ती फसल बीमा योजना में किसान भाइयों को बीमा प्रीमियम का 2% का भुगतान करना पड़ता था! लेकिन अब बता दें की किसानों को एक भी पैसे का भुगतान नहीं करना पड़ेगा! क्योंकि अब प्रीमियम राशि का भुगतान सरकार के द्वारा किया जायेगा!

1.15 crore farmers will get benefit

इसके अलावा बताया गया की बजट में Namo Shetkari Mahasamman Yojana का भी प्रस्ताव पेश किया गया है! जिस के भीतर देश में सभी किसान भैयों को इस योजना के भीतर मिलने वाले लाभ 6000 रूपये के अलावा और 6000 रूपये लाभ प्रत्येक वर्ष दिया जायेगा! इस का लाभ 1.15 करोड़ किसान परिवारों को लाभ दिया जायेगा! जिस का Government के ऊपर 6900 करोड़ रूपये का एक्स्ट्रा भार पड़ेगा!

यह भी पढ़ें: CSC Bhim App कमायें 16000 रूपये प्रत्येक माह

Mumbai Metro work will be completed

दोस्तों आप सभी को बता दें की! Mumbai Metropolitan Region (MMR)! में 50 किलो मीटर का एक्स्ट्रा मेट्रो नेटवर्क जोड़ा जायेगा! परियोजना में मुम्बई मेट्रो लाइन 10! (Gamukh to Shivaji Chowk, Mira Road at an estimated cost! of Rs 4,476 crore, Wadala to Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus at an estimated cost of Rs 8,739 crore and Kalyan to Taloja at an estimated cost of Rs 5,865 crore) को पूरा किया जायेगा!