आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का सत्यापन करना हुआ आसान: यहाँ से करे घर बैठे बदलाव

0
2062
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का सत्यापन करना हुआ आसान: यहाँ से करे घर बैठे बदलाव

Adhar Card me mobile Number ka Satyapan karna hua asaan

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का सत्यापन करना हुआ आसान: दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा! कि आधार कार्ड में नंबर लगवाना बहुत ही जरुरी हो गया है! और आपके लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है! और इसमें सरकार और अन्य एजेंसियों द्वारा दी जाने वाली कई सारी online सुविधाओ में आपको आधार से ही लगे! मोबाइल नंबर पे आये हुये OTP को देना पड़ता है! और इसके माध्यम से आपका form submit हो पायेगा! जिसके लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से link होना बहुत ही जरुरी है!

अगर ऐसी स्थिति में आपका आधार कही भी खो भी जाता है! तो आपके आधार कार्ड नंबर से आपका आधार निकल सकता है! और आपको इसके लिए कही भी जायद भाग दौड़ भी नहीं करनी पड़ेगी! आज इस आर्टिकल के तहत हम आपको इसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताएगे! जिसे जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर ऑनलाइन link कैसे करे 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन कैसे link करे इसकी पूरी जानकारी हम आपको अभी नीचे बताएगे जिसे आपको step by step फॉलो करना होगा!

  • ऑनलाइन आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से link करने के लिए आवेदक को सबसे पहले UIDAI कि आधिकारिक website पर जाना होगा!
  • अब आपको इस link पर click करना होगा इसके बाद इसका एक नया पेज open होकर आ जायेगा !
  • अब आपको इस होम पेज में Book An Appointment के आप्शन पर click करना होगा!
  • अब अगले पेज में आपके स्क्रीन पर fresh adhaar enrollment नाम update एड्रेस update आदि के बहुत से विकल्प का आप्शन खुल कर आ जायेगा!
  • यहाँ पर नीचे आपको सेलेक्ट city/Location के इस विकल्प में अपने एरिया के आधार सेवा केंद्र का चयन करके proceed तो बुक Appointment पर click करना होगा
  • इसके बाद आपको नये पेज में अपने मोबाइल नंबर को भरना होगा! जो आधार कार्ड में लगा हुआ है! इसके बाद उस पर एक otp आयेगा! जिसे आपको Generate OTP पर click करना होगा !
  • अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा!
  • आपको अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करके Verify OTP पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद एक आपको फॉर्म प्राप्त होगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी आपको सही से भरनी होगी!
  • अब इसमें आपको अपना आधार नंबर एप्लीकेशन वेरिफिकेशन टाइप में अपने सभी दस्तावेजो का चयन करना होगा
  • इसके बाद आपको नये पेज में अपना मोबाइल नंबर change करने के लिए  New Mobile Number पर टिक करके Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
 यह भी पढ़े : 7th Pay Commission Latest News Today : केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर अब इतनी बढ़ कर आयेगी सैलरी
  • इसमें नये मोबाइल नंबर पर click करने पर उसमे नीचे आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा! यहाँ पर आप अपना दूसरा भी मोबाइल नंबर add कर सकते है!
  • आपको आधार कार्ड में दूसरा मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए 50 रुपये का चार्ज देना होगा! इसके बाद process को आगे बढ़ाना होगा!
  • अब आपको अपनी सभी दर्ज कि गयी जानकारी स्क्रीन के सामने आ जाएगी! तो यहाँ पर इसे चेक करने के बाद submit के बटन पर click कर देना होगा! इसके बाद आपको ok के आप्शन पर click कर देना होगा!
  • अब इसमें online नंबर मोबाइल नंबर को link करने के लिए अपना शुल्क भुगतान हेतु सेलेक्ट payment मोड पर click करने के बाद payu पर click करते ही आपके सामने payment मोड आ जायेगा! उस पर click कर देना होगा!
  • यहं पर पेमेंट मोड का चयन करके UPI Pin दर्ज करने के बाद अपना payment आसानी से कर सकते है!
  • इसके बाद आपको पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा!
  • इस प्रकार आप अपना मोबाइल नंबर add कर सकते है!

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को कैसे बदले 

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर link है! और आपको दूसरा मोबाइल नंबर link करना है! तो इसके लिए आइये जानते है! क्या प्रक्रिया करनी होगी!

  • मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से update करने के लिए सबसे पहले आवेदक को नजदीकी आधार जन सेवा केंद्र पर चले जाना होगा!
  • अब यहाँ से आपको आधार में update/करेक्शन form प्राप्त करके इसे भरना होगा!
  • इसमें आपको सारी जानकारी भरने के बाद आधार एग्जीक्यूटिव के पास फॉर्म को जमा कर दें!
  • इसके लिए आपको 50 रूपये का शुल्क देना होगा!
  • इसके बाद आपको एक रसीद दी जाएगी जिसमे update रिक्वेस्ट नंबर URN दिया होगा!
  • यूएआरएन का उपयोग करके आप अपडेट रिक्वेस्ट के स्टेटस को चेक कर सकेंगे।
  • जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर आप आधार कार्ड के डेटाबेस से 90 दिनों के भीतर अपडेट हो जाएगा

इस प्रकार आप सभी अपना मोबाइल नंबर update भी कर सकते है! और लगा भी सकते है! इसकी पूरी प्रक्रिया online ही है! बिना मोबाइल नंबर लगवाये आप अपना आधार कार्ड कही भी नहीं प्रयोग कर सकते है! हम उम्मीद करते है! कि आपको मेरे द्वारा आधार कार्ड से समबन्धित पूरी जानकारी आपको अवश्य समझ में आ गयी होगी!