Table of Contents
अब सुकन्या समृद्धि योजना में मिलेंगे 65 लाख रूपये जाने पूरी जानकारी
अब सुकन्या समृद्धि योजना में मिलेंगे 65 लाख रूपये जाने पूरी जानकारी: दोस्तों यदि आप के यहां या आप की बेटी है! तो सुकन्या समृद्धि योजना आप के लिए निवेश का काफी अच्छा विकल्प है! सरकार ने बेटी बचाव बेटी पढाओ अभियान के तहत 2015 में शुरू की गयी सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य माता पिता को अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए बचत का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है! दोस्तों बता दें की सुकन्या समृद्धि योजना सुरक्षित और सुनिक्षित Return प्रदान करता है! सुकन्या समृद्धि योजना 100% कर मुक्त ब्याज प्रदान करता है! और I-T अधिनियम की धारा 80C के तहत कर कटौती कटौती की भी इजाजत देता है!
This is the Sukanya Samriddhi Account interest rate
10 साल की बेटियों माता पिता अपने बच्चे के नाम सुकन्या समृद्धि अकाउंट की ब्याज दर 7.6% है! आप प्रत्येक माह सिर्फ 12500 रूपये की बचत कर के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 64 लाख रूपये तक जमा कर सकते हैं!
This is how you will get 65 lakh rupees
दोस्तों बता दें की इस योजना के भीतर यदि बेटी के जन्म के साथ ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जाता जाता है! आप को इस अकाउंट में प्रत्येक वर्ष तब करना होगा! जब तक लड़की 15 साल की न हो जाए! जोकि अधिकतम 1,50,000 रूपये हो सकती है! दोस्तों बता दें की अच्छा मौक़ा है! दोस्तों आप सुकन्या समृद्धि योजना में 15 वर्ष में टोटल 22,50,000 रूपये का निवेश करेंगे!
और 21 साल की आयु में परिपक्वता राशि बेटी को 65,93,071 रूपये मिलेंगे! बस शर्त यह है की मौजूदा ब्याज दर में कोई बदलाव न हों! इस कुल राशि में ब्याज का हिस्सा 43,43,071 रूपये होगा! और सुकन्या समृद्धि योजना में सब से जरूरी पहलू यह है! की यह राशि बेटी को ही मिलेगा! अच्छी बात यह है की सम्पूर्ण राशि पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगेगा! दोस्तों बता दे की इस योजना के भीतर सरकार के द्वारा हर तिमाही में में संशोधन किया जाता है जाता है!
Know this also about Sukanya Samriddhi Account
दोस्तों जब आप की बेटी 18 साल की हो जायेगी! उस वक्त सुकन्या समृद्धि अकाउंट पूरी तरह से उन के नाम पर होगा! और यह उस को संचालित कर सकेंगे! साथ ही आप को यह भी ध्यान रखना होगा की अकाउंट लड़की का हो और 10 वर्ष की आयु से पहले अकाउंट ओपन करवा सकते हैं! उस स्थिति में सुकन्या समृद्धि योजना खाते की परिपक्वता 21 वर्ष पूरी करने पर होगी!
यह भी पढ़ें: All India Scholarship 2022 सभी विद्यार्थियो को मिलेगा 75000 रूपये