अब लाभार्थियों को मिलेगी मोबाइल पर पोषाहार की सूचना
अब लाभार्थियों को मिलेगी मोबाइल पर पोषाहार की सूचना: दोस्तों बता दें की UP Government आंगनवाड़ी केंद्रों के! पंजीकृत लाभार्थियों को मिलने वाले पोषाहार की सूचना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर देगी! इस के लिए लाभार्थियों के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जायेगा! इस मैसेज से लाभार्थियों को पोषाहार आने व वितरित होने की सूचना घर बैठे दी जाएगी!
बाल विकास एवं पुष्टहार विभाग निदेशालय द्वारा 11 मई को जारी किये गए! आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं! इस आदेश के अनुसार पोषण ट्रैकर के माध्यम से राशन वितरण की निगरानी! के लिए SMS लागू किया जा रहा है! बता दें की अब डिस्ट्रिक्ट के आंगनवाड़ी वर्करों के पोषण ट्रैकर App में पंजीकृत! लाभार्थियों को पोषण की सूचना SMS द्वारा दी जाएगी!
View the order issued by the directorate
दोस्तों बता दें की आंगनवाड़ी केंद्रों पर रेजिस्टर्ड सभी श्रेणी के Beneficierys को मिलने वाले अनुपूरक पोषाहार को QR Coad और SMS के द्वारा Track किया जायेगा! आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा लाभार्थियों को वितरण के बाद पोषण ट्रैकर एप्प पर लाभार्थियों के द्वारा दिए गए रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पोषाहार के सम्बन्ध में SMS आएगा! आंगनवाड़ी कार्यकत्री और लाभार्थी पोषाहार पैकेट पर अंकित QR Code को स्कैन कर के पोषाहार की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं!
यह भी पढ़ें: UP Electricity Bill Latest Update