अपने फ़ोन से यूपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करे : घर बैठे यहाँ से देखे पूरी जानकारी

0
808
अपने फ़ोन से यूपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करे : घर बैठे यहाँ से देखे पूरी जानकारी

Scholarship का Payment कैसे चेक करे देखें पूरी जानकारी 

अपने फ़ोन से यूपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करे : दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के तहत स्कॉलरशिप से सबंधित आपको पूरी जानकरी देंगे! आपको छात्रों कि स्कालरशिप चेक करने का अभी आसान तरीका बताएगे! जिससे आप लोग अपने मोबाइल से इसकी पूरी प्रक्रिया देख सकते है! इसमें सभी छात्रों के बैंक खाता में स्कालरशिप मिलना शुरू हो चूका है! लेकिन कुछ ऐसे छात्र है! जिनको यह पता नहीं है! कि अपने फ़ोन से कैसे इसका स्टेटस चेक किया जाता है! जिससे वे अपना छात्रवृत्ति भी नहीं जान पाते है! कि आया है! या नहीं आइये इसकी जानकारी अभी अंत तक बताते है! इसे जानने के लिए आप इसे अंत तक पढ़े !

केंद्र व राज्य सरकार देश के सभी छात्रों को स्कालरशिप प्रदान करती है! ताकि स्कूल से जुडी सभी अपनी जरुरत मंद सामने खरीद सके और किताब है फीस है! यह सभी काम उन्ही पैसो से कर सकते है! इसमें कुछ छात्रों के पास पैसे न होने से अपनी आगे कि पढ़ाई नहीं कर पाते है! इसीलिए सरकार ने यह सुविधा छात्रों के लिए शुरू कि थी!

मोबाइल से कैसे चेक करे स्कालरशिप का स्टेटस 2023

  • सबसे पहले आपको मोबाइल से स्कालरशिप चेक करने के लिए सरकार कि आधिकारिक website पर जायेगे !
  • अब इसे आपको open करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने यूपी स्कालरशिप कि website आपके सामने खुल कर आ जाएगी!
  • जिसमे आपको स्टूडेंट के आप्शन पर click करना होगा!
  • इसके बाद आपको लोगिन करने के लिए अन्य विकल्प को चुनना होगा!
  • इसमें अगर आप रिन्यूअल है! तो आपको उस विकल्प पर click करना होगा! अगर अपने इसमें अपना नया आवेदन किया है! तो आपको फ्रेश के आप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको जिस class के है उस पर आपको click करना होगा!
 यह भी पढ़े : PM Jan Dhan Yojana Payment : ऐसे चेक करे नयी लिस्ट में नाम

आप अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्कॉलरशिप स्टेटस की जांच कर सकते हैं

  1. अपने वेब ब्राउज़र में आधिकारिक वेबसाइट खोलें जहां आपने अपने आवेदन किया था!
  2. लॉग इन करें अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके!
  3. वेबसाइट पर, स्कॉलरशिप स्टेटस के लिए एक लिंक होगा! इसे क्लिक करें और अपने स्कॉलरशिप के स्टेटस की जाँच करें!
  4. स्कॉलरशिप स्टेटस जांचने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करें! आपके पास आवेदन करने के लिए यूनिक आईडी होनी चाहिए! जो आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पते पर भेजा गया होगा!
  5. आपके स्कॉलरशिप स्टेटस का विवरण आपके सामने होगा! जो आप अपने मोबाइल फोन पर चेक कर सकते हैं!

यदि आप अपने स्कॉलरशिप स्टेटस के बारे में किसी भी प्रश्न का सामना करते हैं! तो आप संबंधित संस्था के संपर्क केंद्र से संपर्क कर सकते हैं!

दोस्तों हमने आपको छात्रवृत्ति से जुडी पूरी जानकारी दे दिए है! आप सभी लोग बड़ी ही आसानी से अपना स्टेटस देख सकते है! हम आशा करते है! कि आपको सभी को मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से अपने फ़ोन से यूपी अपना स्टेटस चेक कर सकते है! अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन नहीं है! तो आप अपनी नजदीकी online सेंटर से देख सकते है!